Hindi BlogsReligious

विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भारत के राज्य राजस्थान के दो जिलों के बीच में है इस मंदिर का एक भाग करोली में और एक दौसा में है । बालाजी का यह मंदिर पुरे भारत में प्रेत आत्माओं, काले जादू, तथा मंत्रो से मुक्ति दिलाने के लिए प्रख्यात है । शनिवार एवं मंगलवार के दिन भक्त लाखों की संख्या में इस स्थान पर आते है इस मंदिर की विशेषता ये है की यहाँ पे कोई भी पीड़ित बिना किसी दवा अथवा जादू टोना के बिना स्वस्थ होकर लौटता है ।
जो रोगी बहुत गंभीर अवस्था में होते हैं उन्हें इस मंदिर में जंजीरो से बांधकर लाया जाता है ।



Picture Courtesy: welcome2rajasthan.in
बालाजी मंदिर का इतिहास :-
इस मंदिर का इतिहास करीबन १००० वर्ष पुराना और ऐसा कहा जाता है एक बार महंत श्री गोसाई महराज  जंगल से गुज़र रहे थे तब उन्होंने बालाजी, प्रेत राज सरकार, और भैरो बाबा को एक फ़ौज के साथ देखा । उसी रात महंत जी जब सो रहे थे तो उन्हें  स्वप्न ने ये तीन देवता देखे और उन्होंने उनको अपनी सेवा एवं पूजा अर्चना करने को कहा  तब बालाजी मंदिर का पहला निर्माण हुआ और फिर बाद में तीनो देवता बालाजी महाराज, प्रेत सरकार और भैरो बाबा वहां स्थापित हो गए।
भैरो बाबा:



Picture Courtesy: wikimedia.org
इस मंदिर में प्रेत राज सरकार को दंड अधिकारी का और भैरो जी को कोतवाल का पद दिया गया है इस मंदिर में तीनो देवगणो को अलग अलग प्रसाद चढ़ाता है सबसे प्रथम बालाजी को लड्डू  का प्रसाद प्रेत राज को चावल का और भैरो जी उड़द का प्रसाद चढ़या जाता है ।प्रसाद के रूप दो लड्डू रोगियों को खिलाये जाते है और बाकि का शेष पक्षियों को दाल दिया जाता है । क्यूंकि ऐसा कहाँ जाता है यहाँ के भोग प्रसाद को खाने से सरे कष्ट दूर हो जाते है ।
प्रेत राज सरकार:




Picture Courtesy: nativeplanet.com
महेंदीपुर बालाजी मंदिर में कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखे :-
१ मंदिर में कभी भी किसी से न प्रसाद ले और न ही वहां पर खाने वाला सामान साथ ले जाये इसका कारण ये है की लोगो से प्रसाद लेना आपको नुक्सान पंहुचा सकता है ।
२. मंदिर के आस पास किसी भी रोगी को छूने की कोशिश न करे और किसी से न बात करें ।
कैसे पहुंचे :-
नज़दीकी हवाई अड्डा :- जयपुर जो ६६ किलोमीटर  की दुरी पर स्थित है ।
नज़दीकी रेल मार्ग :- दौसा से ३८ किलोमीटर और बांदीकुई से ३६ किलोमीटर ।
वैसे तो भारत देश में हनुमान जी के अनेकों मंदिर है परन्तु राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी का अलग ही महत्त्व है ।
                                                                                                                                                                                                                                                                                           स्वीकृति 

 

One thought on “विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

  • We had go there…. Got spiritual experience.

Comments are closed.